Click Here to Verify Your Membership
First Post Last Post
Indian News एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबर

समाचार: ११ - ०५ - २०१७

Quote

1. तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, बहुविवाह पर नहीं



तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने गुरुवार से ऐतिहासिक सुनवाई शुरू की। कोर्ट ने कहा कि वह इस बात पर विचार करेगा कि क्या ट्रिपल तलाक मुसलमानों के मूल अधिकार का हिस्सा है?

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि वह यह भी देखेगी कि क्या तीन तलाक लागू किए जाने योग्य मूलभूत अधिकार का हिस्सा है? हालांकि, अदालत ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि वह बहुविवाह के मुद्दे पर विचार नहीं करेगी। कोर्ट ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बहु विवाह का मुद्दा ट्रिपल तलाक से संबंधित नहीं है। अलग-अलग धर्मों के पांच जजों की संवैधानिक पीठ इसपर सुनवाई कर रही है।

Quote

2. मायावती ने चुनाव में हार के बाद मुसलमानों को गद्दार बतायाः नसीमुद्दीन सिद्दीकी



बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मायावती ने मुसलमानों को गद्दार कहा था। सिद्दीकी के मुताबिक- मायावती ने मुझसे पूछा था- मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिए? इसके बाद उन्होंने मुस्लिमों को दाढ़ी वाले कहते हुए और भी गलत शब्द कहे। मैंने इसका विरोध किया था।

सिद्दीकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मायावती ने उनसे प्रॉपर्टी बेचकर 50 करोड़ रुपए देने को भी कहा था। सिद्दीकी ने माया से बातचीत की कुछ रिकॉर्डिंग भी सुनाईं। दावा किया-मेरे पास ऐसी 150 सीडी हैं। अगर खुलासा कर दूंगा तो मेरा मर्डर हो जाएगा। होकर बंट गए। हमें भी उनका वोट मिला, लेकिन पहले जितनी संख्या में थे, उतना वोट नहीं मिला। इस पर मायावती ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं।'

Quote

3. राजस्थान में आंधी से गिरी मैरिज होम की दीवार, 5 बच्चों समेत 25 की मौत



राजस्थान के भरतपुर में बुधवार रात साढ़े 10 बजे एक शादी के दौरान मैरिज होम की दीवार गिर गई। इससे 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 से ज्यादा जख्मी हो गए। हादसे के वक्त लोग खाना खा रहे थे। अचानक आंधी आई तो सभी लोग दीवार के सहारे खड़े हो गए, तभी वह दीवार उन पर गिर गई।

मरने वालों में आठ महिलाएं, पांच बच्चे और 12 पुरुष शामिल हैं। फंक्शन में करीब 800 लोग मौजूद थे। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। चश्मदीद लक्ष्मण प्रसाद के मुताबिक, एक धमाका हुआ। यह दीवार गिरने की आवाज थी। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोग गिर गए और भागते लोग उनके ऊपर से दौड़ते रहे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। चारों तरफ चीख-पुकार मची थी।

Quote

4. महिला आईपीएस को “रुलाने” वाले विधायक को योगी आदित्य नाथ ने किया तलब



उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और महिला आईपीएस चारू निगम के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बीजेपी विधायक के डांटे जाने के बाद चारू फूट-फूटकर रोने लगी थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

वहीं अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से इस प्रकार की घटना सामने आता देख सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मामले को गंभीरता से लिया। योगी ने गुरुवार को इस मामले में बीजेपी विधायक अग्रवाल को समन जारी कर दिया। विधायक को समन जारी करने के बाद यह लगता है कि राज्य में महिलाओं और पुलिस के साथ बदसलूकी करना अब लोगों के लिए भारी पड़ सकता है।

Quote

5. जस्टिस सीएस कर्णन ने सजा को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कहा- अवैध है आदेश, वापस लें



कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन ने कोर्ट के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि यह आदेश अवैध है इसे वापस लें। सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान पीठ ने मंगलवार (9 मई) को कलकत्ता हाई कोर्ट के जज को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था और उन्हें छह महीने की सजा सुनाई।

साथ ही जस्टिस सीएस कर्णन को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश दिया था। यह पहला मौका है, जब किसी सिटिंग जज को अवमानना मामले में ऐसी सजा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया है। कर्णन जून में रिटायर हो रहे हैं।

Quote

6. PAN से आधार कार्ड जोड़ने के लिए आयकर विभाग ने शुरू की नई सुविधा



आयकर विभाग ने पैन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए एक नई ई-सुविधा शुरू की है। बता दें किकि सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन नंबर के साथ ही आधार कार्ड संख्या को भी अनिवार्य कर दिया है।

आयकर विभाग ने ई-फाइलिंग वेबसाइट इनकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग डॉट जीओवी डॉट इन पर एक नया लिंक शुरू किया है। इससे लोगों को अपने दोनों विशिष्ट पहचान पत्रों को जोड़ने में आसानी होगी। इस लिंक पर जाने के बाद किसी व्यक्ति को अपनी पैन संख्या और आधार संख्या देने के बाद आधार कार्ड में उल्लेखित नाम को दर्ज करना होगा।

Quote

7. योगी आदित्य नाथ पर नहीं चलेगा 2007 गोरखपुर दंगे का मुकदमा, सरकार ने नहीं दी इजाजत



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर 2007 में गोरखपुर में हुए दंगे के मामले में मुकदमा नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से गुरुवार (11 मई) को ये बयान आया है। बता दें कि हाई कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव को को पिछले सप्ताह तलब किया था और गोरखपुर दंगें से जुड़े सभी दस्तावेजों को अदालत में लाने को कहा था, इस मामले में स्थानीय सांसद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आरोपी हैं।

Quote

8. इंडियावालों को इस तरह बेवकूफ बनाकर चले गए जस्ट‍िन बीबर



पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के भारत में आयोजित पहले कॉन्सर्ट में उन्हें सुनने यहां आये प्रशंसकों को उस वक्त बड़ी निराशा हुई जब उन्हें यह अहसास हुआ कि बीबर अपने कुछ गानों पर सिर्फ लिप सिंक ही कर रहे थे।

इतना ही नहीं, एक आयोजक की मानें तो 4 दिन के लिए भारत टूर पर आए जस्टिन बीबर महज 24 घंटे के भीतर ही भारत छोड़कर रवाना हो चुके हैं। इस तरह से देखा जाए तो बीबर ने अपने फैंस को ये दो 'धोखे' दिए हैं। इसके चलते यह कॉन्सर्ट विवादों से भी घिर गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग यह तर्क दे रहे हैं कि बीबर ने लाइव शो के दौरान बीच में पानी पिया और बैकग्राउंड में उनका गाना चल रहा था। इतना ही नहीं, खराब मैनेजमेंट को लेकर भी लोगों ने आयोजकों को खूब कोसा है।

Quote

9. Amazon ग्रेट इंडियन सेल शुरू, iPhone सिर्फ 15,999 रुपये में



अमेजॉन इंडिया पर अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो गई है जो 14 मई तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, एसेसिरीज, टीवी और फैशन प्रोडक्ट पर बंपर छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा ऐप्पल, सैमसंग, मोटो और कूलपैड स्पेशल छूट दिया जा रहा है।

वहीं शाआोमी रेडमी 4ए भी बिकेगा लेकिन यह सिर्फ अमेजॉन प्राइम मेंबर ही खरीद सकेंगे। अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप 499 रुपये की है जिसकी वैधता 1 साल की है। प्राइम का फायदा ये है कि आपको अन्य ग्राहकों से ज्यादा डिस्काउंट और पहले शॉपिंग करने का मौका मिलेगा। वहीं मैकबुक एयर 13, लेनोवो आइडिया पैड 110 लैपटॉप, आसुस और एचपी के लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि स्मार्टफोन की सेल 3 बजे शाम से होगी।


आज के समाचार समाप्त हुए।

Quote






xxx englishappa vidismiddle aged boobsdesi shakeelasexyvideo cliplesbian kamastori xxxanu hassan navelJism ko kesy sexy bnaychikeko katha in nepalisakshi tanwar gaandpattaya ladyboy picsseduced by uncletanglish dirty storiestelugu incent sex stories100 kamasutra positionsdat ass incest comicpantasya storydesi poren videoindiannudeclubdasi hindi sexy storytelugu erotic storiesaumty gril sezsexy porn story in urdutelugu sex story newsex stories bro and siserotic lactation imagesadult story desinude indian heroinessex stories in hindi xxxgm diet vegetarian chartmilky boob videonri sexy auntieschachi ki chudbur me lundchoot boormanchi pukuhot mallu actresses picsindian sex story forumguys watching guys jerk offtamil sex stories savithadesi aunty cleavage picsmaza baltkar zala marathi storysexy hindi family storieshindi sex story maa betaAnchal Bharatduwaj nude picture world class blowjobhot house wifes nakedchachi kahanimallu aunty nude photomallu hot aunty picssex stories telugu auntytamil aunty kathaimaakichudaiadult suckling storieshot sluty momkim impossible xxxnri aunty hottelugu hardcoredesi aunties hairy armpitsurdu sexy syoriesthe sex story in hindidesi sex urdu storycharmi assINDIASBANGLAXXX.COM thangachi pundaikamsinladkisexstorybollywood nipple slips picsbhai behan hindi sex storiesdrawn incest comicssexy mom in sareewww.sexy mami.comaunty photos exbiilactating auntiesbhidbhad vali buse mr meri chudaimalu desiindian ragging sex storiestelugu adult storiesbangla adult golpogori gandshreya sex storiesgandi maagujarati sex stories in gujarati fonttollywood actress sex storiesras bhari jawanidesi woman xxx video