Click Here to Verify Your Membership
First Post Last Post
Indian News एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबर

समाचार: १२ - ०५ - २०१७

Quote

1. पाक ने शहीदों के शवों के साथ की बर्बरता, भारत ने कहा- करारा जवाब मिलेगा



सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक बार फिर से भारतीय शहीदों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। पाकिस्तान ने सोमवार को न सिर्फ सीजफायर का उल्लंघन किया बल्कि फायरिंग में शहीद दो भारतीय जवानों के अंग भी काट डाले।

भारतीय सेना के उत्तरी कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना ने बिना उकसावे के यह कार्रवाई की है। बयान में कहा गया है कि पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय पोस्टों की तरफ मोर्टार से फायरिंग की। पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर ऐक्शन टीम ने इस दौरान दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना की इस घृणित कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शहीद होने वाला एक जवान बीएसएफ का, जबकि दूसरा आर्मी का है।

Quote

रियल एस्टेट में ग्राहकों का 'रामराज' लानेवाला कानून आज से लागू



एक अदद घर का सपना देखने वालों के लिए यह खुशी का दिन है। नौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार 1 मई 2017 से रियल एस्टेट (रेग्युलेशन ऐंड डिवेलपमेंट) ऐक्ट यानी रेरा एक साथ पूरे देश में लागू हो रहा है।

यह एक ओर खरीदारों को सुरक्षा का अहसास कराएगा, तो दूसरी ओर इस सेक्टर से जुड़े डिवेलपर्स के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। बीते दिनों में जिस अविश्वास की बात एक्सपर्ट्स कह रहे थे, वह अब दूर होगा। शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू का कहना है कि 'रियल एस्टेट सेक्टर में यह एक नए युग की शुरुआत है। एक मई से कानून लागू होने के बाद खरीददार वाकई में किंग बन जाएगा और यह कानून उसके सभी अधिकारों को सुरक्षा देगा। खरीददार से धोखाधड़ी करने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाएगा।'

Quote

कश्मीर में कैश वैन पर आतंकी हमला: 5 पुलिसवाले शहीद, 2 अफसर भी मारे गए



जम्मू-कशमीर के कुलगाम में सोमवार दोपहर जम्मू-कश्मीर बैंक की एक कैश वैन पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें पांच पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गए। इसके अलावा बैंक के दो अफसर भी मारे गए।

आतंकी पुलिस कॉन्स्टेबल्स की पांच एसएलआर राइफल भी लूटकर फरार हो गए। साउथ कश्मीर के डीआईजी एसपी. पाणी के मुताबिक- आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और बैंक अफसरों को कैश वैन से बाहर निकालकर मारा। इस दौरान कितना कैश लूटा गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Quote

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के बंगले पर हमला; स्टाफ को पीटा, 4 अरेस्ट



दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट मनोज तिवारी के लुटियंस जोन स्थित बंगले पर रविवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। करीब 20-30 मिनट तक तिवारी के स्टाफ से मारपीट और बंगले में तोड़फोड़ की गई। इस हमले में दो स्टाफ मेंबर को चोट आई।

पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट किया। तिवारी ने इसे बड़ी साजिश बताया और पुलिस के शामिल होने का आरोप लगाया है। हमले के बाद मनोज तिवारी ने कहा, ''दिल्ली में हो क्या रहा है? थाने से 100 कदम की दूरी पर गुंडे सांसद के बंगले में घुसकर करीब आधे घंटे तक तोड़फोड़ करते हैं। स्टाफ को पीटा जाता है। एक वर्दीवाला हमलावरों को एस्कॉर्ट करता है। निश्चित रूप से इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है। हमलावर बंगले में घुसकर मेरे रूम की तलाशी लेना चाह रहे थे। ये मुझ पर जानलेवा हमला है।''

Quote

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बोले- प्रदूषण फैलाए भारत, पैसा भरें हम



अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पैरिस समझौते पर भारत समेत रूस और चीन जैसे बड़े देशों पर निशाना साधा है। रविवार को पेन्सिल्वेनिया में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि पैरिस समझौते के तहत अमेरिका खरबों डॉलर दे रहा है, जबकि रूस, अमेरिका और भारत जैसे प्रदूषण फैलाने वाले 'कुछ नहीं' दे रहे।

ट्रंप ने कहा कि समझौते को लेकर वह अगले दो हफ्तों में 'बड़ा फैसला' लेंगे। रैली में उन्होंने वैश्विक पर्यावरण को लेकर हुई इस क्लाइमेट डील को 'एकतरफा' बताया और कहा कि इसके तहत पैसों का भुगतान करने के लिए अमेरिका को 'गलत तरीके' से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि प्रदूषण फैलाने वाले रूस, चीन और भारत जैसे बड़े देश कुछ भी योगदान नहीं दे रहे।

Quote

हनी ट्रैप में फंसे BJP सांसद, कहा- वीडियो बनाकर कर रहे हैं ब्लैकमेल, मांगे 5 करोड़



बीजेपी सांसद केसी पटेल हनी ट्रैप में फंस गए हैं. सांसद ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि एक गैंग ने उन्हें हनी ट्रैप किया. गैंग को एक महिला चलाती है. सांसद के मुताबिक उसे गाजियाबाद ले जाकर उसकी अश्लील सीडी बनाई गई और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है.

सांसद के मुताबिक गैंग की लीडर जो एक महिला है वो 5 करोड़ मांग रही है. पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश करेगी. अफसर के मुताबिक इस गैंग ने और कई बड़े लोगों को ट्रैप किया हुआ है.

Quote

3 दिन में दुनियाभर में 500 Cr कमाने वाली पहली इंडियन मूवी बनी बाहुबली-2



28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' ने वीकेंड कमाई के मामले सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। सोर्सेज के मुताबिक बाहुबली ने इंडिया में पहले 3 दिन में करीब 335 करोड़ रुपए की कमाई की है।

वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म ने 3 दिन में दुनियाभर में 520 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने फर्स्ट डे कलेक्शन में भी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन फिल्म ने 121 करोड़ कमाए थे। 270 करोड़ रुपए के बजट में बनी बाहुबली-2 ऐसी मूवी है जो पहले दिन से प्रॉफिट में थी क्योंकि इसने रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।

Quote

आजम खान ने दी UN जाने की धमकी, कहा- दुनिया को चेहरा भी नहीं दिखा पाएंगे मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि यदि मोदी ने मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ा, तो वह इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) जाएंगे और उसके बाद मोदी दुनिया को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

सपा विधायक आजम खां ने कहा, “मोदी जी मुसलमानों को परेशान न करें, वरना मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि उन्हें कहां जाना है। यदि हम संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में चले गए तो मोदी जी दुनिया को मुंह नहीं दिखा सकेंगे। उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा।”

Quote

अमानतुल्ला से नाराज AAP विधायक, बोले- पार्टी से बाहर निकालो





आम आदमी पार्टी में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. अमानतुल्ला खान के बयान के बाद AAP के बड़े नेता कुमार विश्वास नाराज़ हैं. जिन्हें मनाने में पूरी पार्टी जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, कपिल मिश्रा, संजय सिंह उनके घर पहुंचे।

दरअसल आम आदमी पार्टी में अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद घमासान मच गया है. पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के समर्थन में आ गये हैं, तो वहीं पंजाब के कई विधायकों ने अमानतुल्ला खान को पार्टी पीएसी से निकालने और पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. इस बाबत विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है. बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे विवाद से अरविंद केजरीवाल भी खासे नाराज हैं.


आज के समाचार समाप्त हुए।

Quote






malayalam xxx videotollywood hot auntiesexbii story in hindisaali ke saath ek raattamail x videokajol sex storiespapa ka mota lundbur walimera balatkar kiyasali ki sexy storytamil nadu auntyswww.telugu boothukathalu.comஉலக்கை kathaiadult story in hindi fontshakila hot imagesgeeli chootsexgroup new marathi kathaakka tamil sexchoot ki raniindian sex kahaniya hindipuja ki kahaniamma storiessex chudai story in hindisanam.mere.sanamtereliehuvagand me ungli pixxxenglish sex story in tamilkerala xxx videopreeti sexdps school mms videosex stori urdumarathi sexi storimeri maa ki chootwww.hindi sexy storys.comfamous ponstarsbahen komadras sex videoshazia sahari picindian ladies hairy armpitsincest 3d cartoonsarpita aunty hotbur me peloxxx jockshot masterbateexbii gifstamil aunty bratelugu panimanishi sex storiestarak mehta ka olta chamabhabhi hindi storiesmarathi chawat kathasexy stpriessex story kiraye ke badle choot maang li aunty seswathi sex storiestamil incent storymaa aur beta hindi sex storysexystorisavitabhabisali chodamastrubation imagetamilsxestoryrealhot mallu aunty xxx videosjuhi chawla sex storiesdesi hairy armpitsurdu font stories sexnon veg desi jokesbangla xxx storysexy hot stories in hindinri bikinisexy gujjumallu xxx porn videosginger moanssexy hijra photoindians auntiesnewboard telugu sex storiesfamous pornstar galleriesPaise ki kami ki waja se jisam ko bacha sexy kahaniyanbus ka mazapooku jilabhabhi ki chodaiwww.sexyindians.comsexcomics pdfdesi hairy armpits videosmalaylam sex storyyoutube sex kahaninewsexstoriesexy girl stripps nakedantarwasna.cimsuhaag raat sex storyporn stories urdusexy vedioclipwww.hindi sexy storys.combhang bhosdaunsatisfied housewives