कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने लगाई रोक, भड़का पाकिस्तान
इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को पत्र लिखकर जाधव की फांसी पर रोक लगाने के लिए कहा है।
भारत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में 8 मई को अपील की थी। भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में कहा था कि कुलभूषण जाधव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया और ना ही उन्हें भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी गई। उधर, पाकिस्तान ने इस मसले पर प्रतिक्रिया दी और इस पर ऐतराज जताया। पाक के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत का आईसीजे की शरण में जाना ध्यान भटकाने की कोशिश है।
पंजाब AAP में मचा घमासान, घुग्गी का पार्टी से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में कपिल मिश्रा के बागी होने के बाद अब पंजाब में AAP के कद्दावर नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। घुग्गी उनकी जगह भगवंत मान को पंजाब में AAP का संयोजक बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे थे।
गुरप्रीत घुग्गी ने बुधवार को प्रेस काफ्रेंस की और अरविंद केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाए। घुग्गी ने कहा कि केजरीवाल पंजाब चुनाव के बाद पंजाब क्यों नहीं आए। घुग्गी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बाहर के बंदे बिठा दिए, पंजाब के लोगों को दूर रखा गया। जिनका खामियाजा पार्टी भुगत रही है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक की भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन उन्हें संयोजक बना दिया गया।
आतंकियो ने शादी समारोह से किडनैप कर 23 साल के कश्मीरी आर्मी अफसर की हत्या की
कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह एक आर्मी अफसर का शव बरामद हुआ है. लेफ्टिनेंट उमर फयाज़ पैरी को मंगलवार रात को आतंकवादियों के द्वारा किडनैप किया गया था, जिसके बाद अब शोपियां जिले की हरमेन चौक से उनका शव मिला है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
उमर फयाज़ के शरीर पर गोलियों के निशान भी हैं. उमर फयाज़ पैरी शोपियां के ही रहने वाले थे, वे आर्मी में डॉक्टर थे. उन्हें उनके घर से ही किडनैप किया गया था. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट उमर फयाज़ का जन्म 8 जून, 1994 हुआ था. उमर फयाज़ राजपूताना रायफल्स का हिस्सा थे. वह 10 दिसबंर 2016 को ही इस जगह पोस्ट हुए थे. बताया जा रहा है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गये थे. जिसके बाद करीब रात 10 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
मोदी पर अखिलेश ने साधा निशाना, पूछा-सीमा पर क्यों शहीद नहीं होते गुजरात के जवान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, अब 56 इंच का सीना बताने वाले कहां गए? सीमा पर यूपी, एमपी, बिहार और दक्षिण भारत के जवान ही क्यों शहीद होते हैं? गुजरात के जवान क्यों शहीद नहीं होते?
भाजपा ने जनता को गुमराह कर चुनाव जीता है। अखिलेश ने कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, इस पर केंद्र सरकार बहस क्यों नहीं करती है? देशभक्ति, वंदेमातरम और राष्ट्रवाद पर राजनीति करना केंद्र सरकार का काम हो गया है। योगी सरकार के कामकाज के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की अभी परीक्षा चल रही है। इसमें कानून व्यवस्था सबसे बड़ा सवाल है। सहारनपुर, जालौन और बुलंदशहर की घटनाएं माहौल बिगड़ने का प्रमाण हैं।
मायावती को चुनाव जिताने के लिए बेटी को दफनाने तक नहीं गया था: नसीमुद्दीन
बीएसपी से बाहर किए जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर पलटवार किया है. सिद्दीकी ने मायावती पर भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के आरोप साबित करने का दावा किया है. साथ ही सिद्दीकी ने मायावती के प्रति अपनी वफादारी को भावुक अंदाज में बयां किया है.
प्रेस रिलीज के जरिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, 'जो आरोप मेरे ऊपर लगाये गए हैं, वो सभी आरोप मैं सबूत के साथ मायावती एंड कंपनी के खिलाफ साबित कर दूंगा.' अपनी सफाई में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, 'बसपा का साथ थामने के साथ से लेकर अब तक मैंने मायावती के लिए बहुत कुर्बानियां दीं.
अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हुआ हमला, AAP कार्यकर्ता ने मारे लात-घूंसे
अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए का घूस लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पर बुधवार को हमला हो गया. वे बुधवार से अनशन पर बैठे थे. इसी दौरान यहां एक शख्स आया और उन्हें लात-घूंसे से मारने लगा.
हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है. वह हरे रंग की टीशर्ट में आया था. इस घटना के बाद वहां मौजूद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई की.
गृह मंत्रालय 10 जुलाई को माल्या की उपस्थिति सुनिश्चित करे: उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह न्यायालय की अवमानना मामले में सजा की मात्रा पर सुनवाई के लिये कारोबारी विजय माल्या की 10 जुलाई को उसके समक्ष पेशी सुनिश्चित करे। विजय माल्या इस समय ब्रिटेन में हैं।
न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने माल्या को न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराया है क्योंकि उन्होंने अपनी संपत्ति के पूरे विवरण का खुलासा नहीं करके उसके आदेशों की अवज्ञा की है और ब्रिटिश फर्म डियागो से मिले चार करोड़ डॉलर अपने तीन बच्चों के नाम हस्तांतरित करके कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है।
बाजार में बहार: निफ्टी पहली बार 9,400 के पार, सेंसेक्स 30,271 पर बंद
अच्छी मॉनसूनी बारिश का अनुमान, कच्चे तेल के दाम में गिरावट और मार्च तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के बेहतर परिणामों के बीच आज शेयर बाजार झूम उठा। निवेशकों के उत्साह की बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी नए रेकॉर्ड पर बंद हुआ। पहली बार सेसेंक्स 30,250 का आंकड़ा छुआ तो निफ्टी भी 9,400 के नए शीर्ष पर बंद हुआ।
क्रैश टेस्ट में भारत में बनी डस्टर का बेसिक मॉडल फेल, मिली जीरो रेटिंग
ग् न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) के दूसरे क्रैश टेस्ट में भारत में बनी रेनो डस्टर का बेसिक मॉडल फेल हो गया। बिना एयरबैग के साथ बिकने वाले डस्टर एसयूवी के बेसिक वेरिएंट (एसटीडी) को जीरो रेटिंग दी गई है।
यह रेटिंग गाड़ी में बैठने वाले अडल्ट्स (ऑक्युपेंट) के प्रोटेक्शन की सेफ्टी लिहाज से दी गई है। क्रैश टेस्ट में दिखाया गया है कि एयरबैग्स की कमी की वजह से ड्राइवर को लगने वाली चोट बेहद ज्यादा होगी। वहीं, डस्टर के इसी वेरिएंट को रियर सीट चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए दो स्टार्स दिए गए हैं। मैन्युफैक्चरर की रिक्वेस्ट पर ग्लोबल NCAP ने डस्टर के हायर वेरिएंट का भी क्रैश टेस्ट किया है, जिसमें ड्राइवर एयरबैग ऑप्शनलहै।