04-06-2017, 04:20 PM
(04-06-2017, 04:04 PM)honey boy :
अब चौंकने की बारी सोनिया की थी...
और साथ-2 सोनू की भी...
यानी उसके और साक्षी के बीच की बात तन्वी तक भी पहुँच चुकी है....
कितनी छोटी दुनिया है ये..
सोनिया : "बता ना यार....जल्दी से...क्या पता है तुझे...''
तन्वी अब ऐंठने लगी और बोली : "ओहो....अपनी बाते तो छुपा रही है, और मुझसे निकलवाने में लगी है...पहले तू बोल, फिर मैं बताउंगी ...''
सोनिया : "एक काम कर...तू घर आ जा ... यहीं बैठकर बातें करेंगे...''
तन्वी : "सॉरी....अभी मैं नही आ सकती...शाम को आउंगी ... ओके...''
सोनिया : "ओके ...आई विल वेट फॉर यू .... बाइ....''
इतना कहकर उसने फोन काट दिया.
उसकी नाइल पोलिश भी लग चुकी थी...
उसने अपना समान समेटना शुरू कर दिया.
सोनू भी दबे पाँव नीचे उतर आया...
बेग लेकर वो बाहर गया और लॉक लगाकर उसने बाहर की बेल बजाई...
करीब 2 मिनट बाद दरवाजा खुला....
सोनिया ने एक टी शर्ट और निक्कर पहन ली थी...
उसे देखकर वो थोड़ा शॉक सी हुई, अंदर आकर उसने सवालों की झड़ी सी लगा दी....
पर सोनू को जैसे कुछ सुनाई ही नही दे रहा था....
वो बड़े ही प्यार से सोनिया की आँखों को और हिलते हुए होंठों को देखता रहा...
उसे कुछ सुनाई ही नही दे रहा था..बस दिखाई दे रहा था.
सोनिया की बातें सुनने के बाद सोनू का नज़रिया कुछ बदल सा चुका था.
उसे अंदर ही अंदर डर सा लग रहा था की अब वो कैसे अपने आप पर कंट्रोल रख पाएगा.
Nice Malodrama