Click Here to Verify Your Membership
First Post Last Post
Indian News एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबर

समाचार : १६ - ०६ - २०१७

Quote

1) अब बैंक खातों के लिए भी आधार अनिवार्य, 50000 के लेनेदेन पर भी बताना होगा नंबर



सरकार ने नए बैंक खाते खुलवाने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया है. केंद्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक, अब से बैंख खाते खुलवाने के साथ 50,000 या अधिक रुपये की बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए आधार नंबर बताना जरूरी होगा.

इसके साथ ही इस आदेश में कहा गया है कि सभी मौजूदा बैंक अकाउंट होल्डर्स को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार नंबर जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खाते अवैध हो जाएंगे. इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्पष्ट कर दिया था कि 1 जुलाई से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी होगा. इसके अलावा नया पैन हासिल करने के लिए भी इसकी जरूरत होगी.

Quote

2) 1993 मुंबई ब्लास्ट: अबु सलेम समेत 6 दोषी, 1 बरी, सोमवार को सजा का ऐलान



1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट पर सुनवाई करने वाली विशेष टाडा अदालत ने शुक्रवार को अबु सलेम समेत 7 के खिलाफ अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सलेम और 5 आरोपियों को दोषी करार दिया। इस मामले में सातवें आरोपी अब्दुल कय्यूम को पर्सनल बॉन्ड पर बरी कर दिया गया है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हत्या और साजिश के आरोप में अबु सलेम, मुस्तफा डोसा, उसके भाई मोहम्मद डोसा, फिरोज अब्दुल राशिद और मर्चेंट ताहिर, करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अबु सलेम को इस मौत के मंजर की साजिश रचने का दोषी पाया है, जिसमें हथियार और विस्फोटक मुंबई में लाना शामिल हैं। इनकी सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।

Quote

3) जम्मू-कश्मीर: लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत 2 आतंकी मुठभेड़ में ढेर



सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत 2 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दक्षिण कश्मीर के बिजबहेड़ा इलाके के एक गांव में सुरक्षा बलों ने सुबह करीब 8 बजे लश्कर कमांडर मट्टू और उसके साथियों को एक घर में घेर लिया।

आखिरकार सेना ने जुनैद मट्टू और उसके एक साथी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मट्टू के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार अहमद बट को मार गिराया था। सबजार ने बुरहान वानी की जगह ली थी। वानी को पिछले साल सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में ढेर किया था।

Quote

4) मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता, अब स्विस बैंकों में कालाधन रखने वाले होंगे बेनकाब



स्विस बैंक में काला धन जमा करने वालों की अब खैर नहीं है। स्विट्जरलैंड ने भारत सहित 40 अन्य देशों के साथ अपने यहां संबंधित देश के लोगों के वित्तीय खातों, संदिग्ध काले धन से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान की व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। अब उनकी बैंक की सारी डिटेल तुरंत सरकार तक पहुंच जाएगी।

टैक्स संबंधी सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान (ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फर्मेशन) पर वैश्विक संधि को मंजूरी के प्रस्ताव पर स्विट्जरलैंड की संघीय परिषद (मंत्रिमंडल) की मुहर लग गई है। स्विट्जरलैंड सरकार ने इस व्यवस्था को वर्ष 2018 से संबंधित सूचनाओं के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है यानी आंकड़ों के आदन प्रदान की शुरुआत 2019 में होगी।

Quote

5) रूस का दावा, उनकी सेना के हवाई हमले में मारा गया बगदादी



रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनकी सेना ने हवाई हमले के जरिये आईएस नेता बगदादी को मार गिराया था। बता दें कि जबकि अमेरिका भी यही दावा करता है कि उसकी सेना ने बगदादी को मारा था।

रूस की एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी सेना ने मई के अंत में सीरिया के शहर मोसुल और राकाना में हवाई हमले कर आईएस नेता बगदादी मार डाला था। रिपोर्ट में बताया गया कि 28 मई को आईएस नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाकर बगदादी को मारा गया है। इस्लामी स्टेट की बैठक में अबू बकर अल-बगदादी भी मौजूद था, जिसे मार दिया गया है।

Quote

6) पूर्व PAK कैप्टन आमिर सोहेल का बड़ा आरोप- फिक्सिंग कर फाइनल में पहुंचा PAK



पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आमिर सोहेल ने पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सोहेल ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान इशारों-इशारों में कहा कि पाकिस्तानी टीम मैच फिक्स करके फाइनल में पहुंची है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन इस बात के ये ही मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, एक टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा ले रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान की टीम और उसके कप्तान सरफराज अहमद को इस तरह खुशी नहीं मनानी चाहिए, यह टीम बाहरी कारणों से मैच जीतकर चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंची है, अपने खेल से नहीं.' अब इस बाहरी कारणों में उनका इशारा मैच फिक्सिंग की तरफ है.

Quote

7) सिसोदिया के घर सीबीआई अफसर क्या चाय पीने गए थे: AAP का सवाल



सीबीआई की टीम शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची। केजरीवाल सरकार के 'टॉक टू AK' कैम्पेन में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर जांच एजेंसी ने सिसोदिया से पूछताछ कर जानकारी मांगी है।

आप ने सरकार से सवाल किया, "क्या सीबीआई अफसर सिसोदिया के घर चाय पीने गए थे?" जनवरी में विजिलेंस डिपार्टमेंट की शिकायत पर सीबीआई ने प्रिलिमनरी इन्क्वायरी दर्ज की थी। इसमें सिसोदिया के रोल की भी जांच हो रही है। सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया से सिर्फ डिटेल मांगी गई, ये कोई सर्च या रेड नहीं है।

Quote

8) राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया के बाद आडवाणी से मिले राजनाथ-वेंकैया, येचुरी ने रखी शर्त



राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। 10 जनपथ पर इन नेताओं के बीच करीब 30 मिनट चर्चा हुई। कांग्रेस ने कहा, "बीजेपी की तरफ से कोई नाम नहीं आया। जब तक नाम नहीं आता, चर्चा का सवाल ही पैदा नहीं होता।"

बीजेपी के दोनों नेता इसके बाद सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी से भी मिले। येचुरी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को सपोर्ट करने के लिए एक शर्त रखी कि जिसे भी कैंडिडेट बनाएं, वह सेकुलर सोच वाला होना चाहिए। बाद में राजनाथ-वेंकैया लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने पहुंचे।

Quote

9) यौन उत्पीड़न के आरोपी TVF सीईओ अरुणाभ ने दिया पद से इस्तीफा



यौन उत्पीड़न का आरोप का सामना कर रहे 'द वायरल फीवर' (टीवीएफ) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका जगह धवल गुसाईं को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है। गौरतलब है कि अरुणाभ पर एक पूर्व महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था।

इस केस में मुंबई पुलिस चार्जशीट दायर कर जांच कर रही है। टीवीएफ के नए सीईओ बने धवल 2015 से ही बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जुड़े हुए हैं। उनके पास इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स और जियोग्राफिस में मैनजमेंट और लीडरशिप के विभिन्न पदों पर काम करने का एक दशक से भी अधिक का अनुभव है।


आज के समाचार समाप्त हुए।

Quote






kama kathalu in telugulund chut kahanidesi girl imegenude porstarsbhabhi scandalsbreast jokes in hindihot nude actress imageindian erotic stories pdftelugu incestwww.urdu sex story.comsexy blackmail storiessweaty indian armpitssexy story in hindi pdfragalahari spicy actresssouth indian tv actress hot picssexi story in marathiaunt ko chodaall actres nude imagehindi serials online apnegay sex kahaniyanincesr cartoonsemej xxxtamilsex story pdfmeri beti ki santushtichikeko katha 2014muslim sluts pornveginas imagetelugu dirty sex storieshot indian aunties boobs picstelugu aunty sex stories in englishsuhagraat sex photozarina masooddesi servant storiesinsect porn storiesdesi hot bobswww. xvidio. चाय में नशे की गोली पिलाकर उन सब ने मुझे चोदाbangla sex story onlinebangladesh sex forumindian mms clip videoreal saree navel picsinchest bangla choticouples dressed and undressedguj sexfreedesi videoscartoon incest sex comicsdesi hindi font storykarthika nudeurdu font sexy kahaniaexbii bollywood fakehindi bur kahanivasna hindi kahaniyadesi cleavagepati ka lundsex story in bengali fontmast hindi sex storiesteri chudaichat123bolywood actres nude picmastram fendomnude pics of sania mirzachelli sallutelugu mom sexmalayalam xxx sitesex joks hindisexy hindi storeyshriya armpitsex videos of prostitutesvillage maid sexgand lundmama bhanji sex storyurdu sex story readbengali chat golpodesi sweaty armpitsmay sexy neha3d moms and sonsaunty glamourdesibee rajasthanexbii aunty sexbangli chatisexy bengali bouditelugu sex stoiesmarathi stories sexamma storieshindi jokes sexychudabalatkarteacher ke saath sexreal telugusexstoriessouth indian aunty boob