10-05-2017, 01:45 PM (This post was last modified: 20-05-2017, 09:18 PM by honey boy.)
आपको नोकिया के पुराने वाइब्रेट करने वाले फोन तो याद ही होंगे. वैसे तो अब वो फोन बाजार में आना बंद हो गए हैं, लेकिन जिनके पास आज भी ये फोन हैं, वो उनका इस्तेमाल आज भी कर रहे हैं. लेकिन जिस काम के लिए वो इसे यूज कर रहे हैं, उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
10-05-2017, 01:49 PM (This post was last modified: 20-05-2017, 09:17 PM by honey boy.)
वाइब्रेटर की तरह इस्तेमाल करती हैं नोकिया के फोन को
दरअसल नोकिया के वो पुराने फोन जो तेजी से वाइब्रेट करते थे, अब उनका इस्तेमाल कॉल करने के लिए नहीं बल्कि महिलाएं इसे एक वाइब्रेटर की तरह यूज कर रही हैं. अगर आपको ये भी नहीं पता कि वाइब्रेटर क्या होता है तो आप इसका जवाब गूगल बाबा से मांग सकते हैं. हम यहां आपको बात रहे हैं कि महिलाएं इन फोन्स को मास्टरबेशन के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
10-05-2017, 01:51 PM (This post was last modified: 20-05-2017, 09:17 PM by honey boy.)
असल में एक ऑनलाइन प्रकाशन – एजेंट्स ऑफ इश्क ने 100 भारतीय महिलाओं पर एक सर्वे किया था. यह एक साइंटिफिक सर्वे था, जिसमें नोकिया के फोन के इस तरह के इस्तेमाल की बात सामने आई है.
ये तो सभी जानते हैं कि मास्टरबेशन को लेकर ज्यादातर महिलाएं खुलकर बात नहीं करतीं, लेकिन जिन महिलाओं ने इस सर्वे में भाग लिया था उन्होंने इस बारे में खुलकर अपनी बात कही. इन महिलाओं का कहना था कि भारत में वाइब्रेटर आसानी से नहीं मिलते हैं, इसलिए मास्टरबेशन के लिए वो नोकिया के पुराने वाइब्रेशन वाले फोन का इस्तेमाल करती हैं.
10-05-2017, 01:53 PM (This post was last modified: 20-05-2017, 09:17 PM by honey boy.)
इसके अलावा भी इस सर्वे में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. सर्वे के मुताबिक 21 प्रतिशत महिलाओं को ये कहा गया कि महिलाएं मास्टबेशन कर ही नहीं सकती हैं. वहीं 24 प्रतिशत महिलाएं संतुष्टि पाने के लिए वॉटर-जेट्स का इस्तेमाल करती हैं. 14 प्रतिशत महिलाएं शारीरिक जरूरतों के लिए उठने वाली चाहत को दबाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करती हैं और बाकी की महिलाएं वेजिटेबल, बोतल या टूथ-ब्रश का इस्तेमाल करती है.