17-12-2017, 09:31 PM
हेलो....दोस्तो ये कहानी आशा करता हु आपको पसंद आएगी। ये कहानी एक माँ और उसके दो बेटों की है.....माँ जो कि विधवा औरत है उसके पति की मौत 2 साल पहले हो चुकी है बेटे जो है उनमें से एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और दूसरा बेटा अभी अपनी पढ़ाई के आखिरी साल में है और साथ साथ एक प्राइवेट कंपनी में पार्ट टाइम जॉब करता है।ये लोग मूल रूप से रहने वाले थे वाराणसी के मगर पिता को काफी कर्ज हो जाने के कारण उसकी मृत्यु के बाद ये लोग वंहा की सारी जायदाद बेच कर पटना में आ कर रहने लगे। असली कहानी अगले अपडेट से शुरु करूँगा।आपबताये शुरूआत कैसी लगी.....